Last Updated: Friday, January 18, 2013, 13:38
श्रीनगर : कश्मीर के विभिन्न हिस्सों में भारी हिमपात से सामान्य जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है और श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग के बंद होने तथा हवाई यातायात के रद्द रहने से घाटी का संपर्क देश के अन्य हिस्सों से कट गया है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गुरुवार से शुरू हुआ हिमपात जारी है और इसके फलस्वरूप घाटी में बिजली और पानी की आपूर्ति करने वाली लाइने कट गई है। हालांकि घार्टी के सभी प्रमुख सड़कों से बर्फ को हटा दिया गया है फिर भी ऐसा देखा गया है कि कई सड़कें अब भी बर्फ से ढंकी हुई हैं।
आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के एक अधिकारी ने कहा कि उत्तरी कश्मीर में विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल गुलमर्ग में सबसे अधिक बर्फ गिरी है । वहां पर करीब तीन फुट ताजी बर्फ गिरी है। घाटी के ज्यादातर हिस्से में जहां कल से करीब 1.5 फुट ताजा बर्फ गिरी है वहीं श्रीनगर शहर में अकेले पांच इंच बर्फ गिरी है। बर्फ गिरने से कश्मीर को हरेक मौसम में शेष भारत से जोड़ने वाला श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग बंद कर दिया गया है। श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने बताया कि बर्फ गिरने से सभी उड़ानों को रद्द कर दिया गया है। (एजेंसी)
First Published: Friday, January 18, 2013, 13:38