Last Updated: Tuesday, September 10, 2013, 14:37
श्रीनगर : दक्षिणी कश्मीर में शोपियां जिले के हिस्सों में मंगलवार को तीसरे दिन भी कर्फ्यू जारी है जहां शनिवार को गोलीबारी की एक घटना में चार लोग मारे गए थे।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि शोपियां जिले के हिस्सों में ऐहतियात के तौर पर कर्फ्यू जारी है। उन्होंने बताया कि हालांकि शोपियां जिले के जैनपुरा थानांतर्गत निषेधाज्ञा वापस ले ली गई है, जबकि स्थिति में सुधार के चलते पास के कुलगाम में कल कर्फ्यू हटा लिया गया था।
शनिवार को सीआरपीएफ शिविर पर आतंकी हमले के बाद सीआरपीएफ की गोलीबारी में चार लोगों के मारे जाने के बाद ऐहतियात के तौर पर कर्फ्यू लगा दिया गया था। गोलीबारी की घटना के बाद शोपियां नगर और आसपास के इलाकों में हिंसक प्रदर्शन हुए थे। पुलिस ने कहा है कि गोलीबारी में मारे गए लोगों में तीन नागरिक तथा एक पाकिस्तानी आतंकवादी शामिल है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 10, 2013, 14:37