Last Updated: Monday, October 8, 2012, 16:09
नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने सोमवार को सभी 68 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, वरिष्ठ नेता कौल सिंह और विद्या स्टोक्स सहित कई नेताओं के नाम सूची में शामिल हैं। इस सूची में चौंकाने वाला नाम सेवानिवृत्त मेजर विजय सिंह मनकोटिया का है, जिन्होंने वीरभद्र सिंह, उनकी पत्नी प्रतिभा सिंह और एक पूर्व नौकरशाह के बीच पैसों के लेन-देन की कथित सीडी जारी की थी। इस सीडी की वजह से बाद में वीरभद्र और उनकी पत्नी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई।
पार्टी के एक नेता ने बताया कि केंद्रीय नेतृत्व के कहने पर हाल ही में वीरभद्र और कांग्रेस से निलम्बित किए गए मनकोटिया ने आपस में समझौता कर लिया।
उम्मीदवारों के नामों पर फैसला लेने के लिए शनिवार को कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी। पार्टी के एक नेता ने बताया कि अधिकांश उम्मीदवारों के नाम शनिवार को ही तय कर लिए गए थे लेकिन जिन पर विवाद था, उन्हें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की मंजूरी के लिए भेज दिया गया। उनकी मंजूरी मिलने के बाद सभी उम्मीदवारों के नाम सोमवार को घोषित किए गए।
वीरभद्र सिंह को शिमला ग्रामीण, स्टोक्स को उनकी पारम्परिक सीट ठियोग से, कौल सिंह को डरांग और मनकोटिया को शाहपुर से उम्मीदवार बनाया गया है।
पार्टी पदाधिकारियों ने बताया कि वीरभद्र सिंह को उम्मीदवार बनाया जाना साफ संकेत करता है कि पार्टी यदि विधानसभा चुनाव जीतती है तो वही मुख्यमंत्री पद के दावेदार होंगे।
निर्वाचन आयोग ने पिछले दिनों हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की तिथि की घोषणा की थी। राज्य में मतदान चार नवम्बर को एवं मतगणना 20 दिसम्बर को होगी।
अधिसूचना 10 अक्टूबर को जारी होगी और नामांकन की आखिरी तारीख 17 अक्टूबर होगी। नामांकन पत्रों की जांच 18 अक्टूबर को की जाएगी एवं नाम वापसी के लिए 20 अक्टूबर आखिरी तारीख है।`
राज्य में 68 विधानसभा सीटें और 45.16 लाख मतदाता हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 8, 2012, 16:09