कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़क एवं रेल यातायात किया बाधित

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़क एवं रेल यातायात किया बाधित

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़क एवं रेल यातायात किया बाधितरायपुर : कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी के नेताओं पर हुए घातक नक्सली हमले के विरोध में छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार को बर्खास्त करने की मांग करते हुए राज्य में एक दिवसीय बंद के मद्देनज़र रविवार को सड़क यातायात एवं रेल सेवाएं बाधित कीं।

छत्तीसगढ कांग्रेस मीडिया सेल के अध्यक्ष शैलेश त्रिवेदी ने कल कहा था कि कानून व्यवस्था कथित रूप से भंग होने के बाद राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की मांग को लेकर भी बंद आहूत किया गया है।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय बंद के समर्थन में राज्य में सड़क यातायात और रेल सेवाएं बाधित कीं।

पुलिस ने बताया कि पार्टी कार्यकर्ताओं ने नक्सली हमले में मारे गए राज्य के कांग्रेस अध्यक्ष नंद कुमार पटेल के गृह जिले रायगढ में रेल सेवा बाधित की। इसके अलावा कार्यकर्ताओं ने पटेल के पैतृक स्थान खर्सिया में लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में भी तोड़ फोड़ की।

रायपुर, बिलासपुर, राजनांदगांव और कोरबा समेत राज्य के कई प्रमुख शहरों में सड़कों से निजी बसें एवं ऑटोरिक्शा नदारद रहे और सभी दुकानें एवं व्यावसायिक संस्थान बंद रहे।

मेडिकल स्टोर और अस्पतालों को बंद के दायरे से बाहर रखा गया। राज्य के सुकमा जिले में शनिवार को माओवादियों ने कांग्रेस नेताओं के काफिले पर हमला किया था जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महेंद्र कर्मा समेत 27 लोगों की मौत हो गई तथा वरिष्ठ नेता वी सी शुक्ला और 31 अन्य लोग घायल हो गए। (एजेंसी)

First Published: Sunday, May 26, 2013, 15:10

comments powered by Disqus