Last Updated: Monday, July 29, 2013, 21:02
कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि पंचायत चुनाव के नतीजे ने यह साबित कर दिया कि जनता ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ कांग्रेस और माकपा के बीच के साठगांठ एवं दुष्प्रचार को खारिज कर दिया है।
तृणमूल महासचिव पार्थ चटर्जी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘लोगों ने चाचा-भतीजे (माकपा और कांग्रेस) के साठगांठ को बेनकाब कर दिया है। उन्होंने ममता बनर्जी पर लगातार हो रहे हमले को खारिज कर दिया है।’
चटर्जी ने मीडिया के एक वर्ग को माकपा और कांग्रेस को और आक्सिजन नहीं देने की सलाह दी और कहा कि वे पहले ही अपनी प्रासंगिकता खो चुकी हैं।
अबतक घोषित पंचायत चुनाव के प्रारंभिक नतीजे के मुताबिक सत्तारूढ़ दल राज्य में 17 जिलों में से 11 में विपक्षी वाममोर्चा और कांग्रेस से आगे निकल गया है। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 29, 2013, 21:02