कांग्रेस विधायकों का गुजरात विस से वाकआउट

कांग्रेस विधायकों का गुजरात विस से वाकआउट

गांधीनगर : गुजरात विधानसभा में आज लगातार दूसरे दिन विपक्षी कांग्रेस के सदस्यों ने सदन से बहिर्गमन किया और अपने नेता की आलोचना ‘असंसदीय’ तरीके से किये जाने का विरोध किया। कांग्रेस सदस्यों का कहना है कि कानून और संसदीय कार्य राज्य मंत्री प्रदीप सिंह जडेजा ने सदन में विपक्ष के नेता की गैर मौजूदगी में उनकी आलोचना करते समय ‘असंसदीय’ व्यवहार किया।

उल्लेखनीय है कि राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान जडेजा ने विपक्ष के नेता शंकर सिंह वाघेला की आलोचना की। इससे पहले वाघेला ने कल प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान सरकार पर जोरदार हमला बोला था। जब जडेजा ने वाघेला की आलोचना जारी रखी तो कांग्रेस विधायकों ने विरोध करना शुरू किया और आपत्ति जताई तथा मंत्री पर ‘असंसदीय’ व्यवहार का आरोप लगाया। जडेजा जब वाघेला की आलोचना कर रहे थे तो वह सदन में मौजूद नहीं थे।

विधानसभा अध्यक्ष वाजुभाई वाला ने नाराज कांग्रेस सदस्यों को यह आश्वासन दे कर शांत कराने की कोशिश की कि किसी भी सदस्य की कोई भी गैर-संसदीय शब्द हटा दिया जाएगा लेकिन असंतुष्ट कांग्रेस विधायक सदन से उठकर चले गए। (एजेंसी)

First Published: Friday, February 22, 2013, 18:43

comments powered by Disqus