Last Updated: Friday, November 2, 2012, 17:12
दिसंबर के अंत तक यह तय हो जाएगा कि गुजरात की सत्तां में किस राजनीतिक दल का कब्जा। होगा लेकिन इस विधानसभा चुनाव में कुछ ऐसे मुद्दे और समीकरण हैं जो खासा प्रभाव डाल सकते हैं। हालांकि मौजूदा परिप्रेक्ष्य में नरेंद्र मोदी की सत्ताल को ज्यांदा चुनौती मिलती नहीं दिख रही है, फिर भी यह देखना दिलचस्पप होगा कि भ्रष्टारचार, महंगाई, बेरोजगारी आदि मुद्दों से प्रभावित जनता जनार्दन का रुख क्या होता है।