कानपुर में श्रीप्रकाश के खिलाफ बगावत - Zee News हिंदी

कानपुर में श्रीप्रकाश के खिलाफ बगावत

कानपुर : कांग्रेस के गढ़ समझे जाने वाले शहर कानपुर के पुराने कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अपने दोनों सांसदों श्रीप्रकाश जायसवाल और राजाराम पाल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस बचाओ संघर्ष समिति का गठन कर इन सांसदों के खिलाफ धरना प्रदर्शन तो शुरू कर ही दिया गया है साथ ही कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी के शहर आने पर उनकी रैली के समानान्तर एक अलग रैली आयोजित करने की योजना बनाई गई है।

 

कांग्रेस बचाओ संघर्ष समिति में पुराने कांग्रेसी नेता शामिल हैं जो वर्षों से कांग्रेस के वफादार सिपाही की तरह काम कर रहे हैं। अब जब चुनाव आया तो उपेक्षा के चलते इन लोगों ने नाराज होकर केन्द्रीय कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल और अकबरपुर रनियां से कांग्रेस सांसद राजाराम पाल के खिलाफ खुलेआम बगावत कर दी है और टिकट वितरण में मनमानी का आरोप लगाते हुए इनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 19, 2012, 14:29

comments powered by Disqus