कानून-व्यवस्था पर नजर रख रहे चव्हाण

कानून-व्यवस्था पर नजर रख रहे चव्हाण

मुंबई : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे के बिगड़ते स्वास्थ्य के मद्देनजर राज्य में कानून व्यवस्था पर लगातार नजर रखे हुए हैं। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि कल रात चव्हाण ने मुख्य सचिव और शीर्ष पुलिस अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की। आज सुबह से वह लगातार शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे के परिवार के सदस्यों के संपर्क में हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने कोई भी कार्यक्रम हाथ में नहीं लिया है।

इसी बीच शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि बाल ठाकरे फिलहाल जीवन रक्षक प्रणाली पर नहीं हैं। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि कल रात जीवन रक्षक प्रणाली की जरूरत पड़ी थी लेकिन आज उसकी जरूरत नहीं रही। उधर, अब तक बाल ठाकरे के स्वास्थ्य के बारे में कोई बुलेटिन नहीं जारी किया गया है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, November 15, 2012, 16:22

comments powered by Disqus