कार में कॉल गर्ल संग रंगरलियां मनाते 3 रईसजादे गिरफ्तार

कार में कॉल गर्ल संग रंगरलियां मनाते 3 रईसजादे गिरफ्तार

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की महोबा जिला पुलिस ने मंगलवार तड़के तीन युवकों को एक कॉल गर्ल के साथ रंगरेलियां मनाते समय गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए तीनों आरोपी रसूखदार घराने के बताए जा रहे हैं।

पुलिस अधीक्षक ललित कुमार सिंह ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र से रात्रिगश्त से लौट रहे श्रीनगर थाने के पुलिसकर्मियों ने मध्य प्रदेश की सीमा पर स्थित जरा गांव के पास एक कार में तीन युवकों को एक युवती के साथ अश्लील हरकतें करते हुए पकड़ा।

पुलिसकर्मियों ने फौरन ही कार सवार तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए युवकों में से एक ने खुद को प्रमुख राजनीतिक दल के नेता का रिश्तेदार बताते हुए पुलिस पर दबाव बनाने का प्रयास किया। इस सिलसिले में मामला दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया।

पुलिस अधीक्षक के अनुसार, पकड़ी गई युवती मध्य प्रदेश के सतना जिले की रहने वाली है। इन युवकों ने उसे रुपये तय करके बुलाया था। पकड़े गए युवकों ने अपना नाम बबलू सिंह खरेला, हरेंद्र सिंह और अश्वनी सिंह बताया। इस संबंध में मध्य प्रदेश के छतरपुर पुलिस को अवगत कराते हुए पकड़े गए युवकों के बारे में और जानकारी मांगी गई है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 11, 2013, 17:09

comments powered by Disqus