Last Updated: Tuesday, June 18, 2013, 14:37

शिमला : हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में पिछले तीन दिन से फंसे मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को मंगलवार को हेलीकॉप्टर के जरिए बाहर निकाला गया। इस दौरान 10 से अधिक बीमार और बुजुर्ग पर्यटकों को भी बाहर निकाला गया है। भूस्खलन की वजह से इस इलाके का सम्पर्क अन्य स्थानों से कट गया था।
एक अधिकारी ने बताया कि सुबह भारी बारिश के रुकते ही किन्नौर में फंसे हुए पर्यटकों को निकालने के लिए सरकारी हेलीकॉप्टर काम पर लगाया गया।
उपायुक्त जे.एम. पठानिया ने कहा, "मुख्यमंत्री और उनके कर्मचारियों को हेलीकॉप्टर के जरिए सांगला गांव से बाहर निकाल लिया गया है।"
उन्होंने फोन पर बताया कि फंसे हुए पर्यटकों को निकालने के लिए सरकारी हेलीकॉप्टर काम पर लगाया गया है। सांगला में तीन दिन से फंसे 15 बीमार और बुजुर्ग पर्यटकों को निकाला गया है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 18, 2013, 14:37