Last Updated: Saturday, August 10, 2013, 17:40

जम्मू : हिंसा प्रभावित किश्तवाड जि़ले में शनिवार को भी कर्फ्यू जारी रहा जबकि जम्मू एवं उसके समीपवर्ती जिलों में साम्प्रदायिक हिंसा के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन हुए और इलाके में बंद के आह्वान के कारण सामान्य जनजीवन प्रभावित हो गया।
प्रदर्शनकारियों ने सांबा के विजयपुर, कठुआ के राजपुरा, उधमपुर और गंगयाल इलाकों में अवरोधक लगाए, टायर जलाए और धरना प्रदर्शन किए। इसके कारण जम्मू कश्मीर राजमार्ग कई स्थानों पर बंद रहा।
किश्तवाड़ में हुई साम्प्रदायिक हिंसा के खिलाफ आहूत बंद के कारण जम्मू और समीपवर्ती जिले में सामान्य जनजीवन प्रभावित रहा। किश्तवाड़ में शुक्रवार को हुए संघर्ष में दो लोगों की मौत हो गई थी और 20 से अधिक लोग घायल हो गए थे। इस घटना के खिलाफ भाजपा और अन्य संगठनों ने बंद का आह्वान किया था जिसके कारण जम्मू शहर में दुकानें एवं व्यावसायिक संस्थान बंद रहे और सड़कों से यातायात नदारद रहा।
राज्य सरकार ने बंद के मद्देनज़र जम्मू में सभी शैक्षणिक संस्थान पहले ही बंद कर दिए थे। हड़ताल के कारण सरकारी विभागों में भी कर्मचारियों की संख्या कम रही। पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘जम्मू इलाके में किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है। जि़ले में अधिकतर स्थानों पर बंद शांतिपूर्ण रहा।’
कठुआ, सांबा, रियासी, कटरा, उधमपुर, चेनानी, पुंछ, अखनूर, सुंदरबनी, कालाकोटे, नौशेरा, आर एस पुरा और रामनगर इलाकों से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार इन इलाकों में तकरीबन पूरी तक बंद रहा जबकि भद्रवाह, राजौरी, रामबन और डोडा इलाकों में आंशिक बंद रहा।
जम्मू में विभिन्न स्थानों पर प्रदर्शन किए गए तथा भाजपा, बार एसोसिएशन जम्मू, विहिप-बजरंग दल, शिव सेना और व्यापार संघों ने सरकार विरोधी रैलियां निकाली और गृह राज्य मंत्री सज्जाद अहमद किचलू को बर्खास्त करने की मांग की। भाजपा, भाजयुमो, विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सरकार एवं किचलू विरोधी नारे लगाए और जम्मू शहर के कई इलाकों में सड़क पर टायर जलाए।
भाजपा की राज्य इकाई के प्रमुख जुगल किशोर ने कहा, ‘इस घटना के पीछे किचलू का हाथ है। उन्हें बर्खास्त और गिरफ्तार किया जाना चाहिए।’ जम्मू क्षेत्र के मंडलीय आयुक्त शांतमनु ने बताया, ‘किश्तवाड़ में दूसरे दिन भी कफ्र्यू जारी है। सेना की तैनाती के बाद स्थिति सामान्य हो गई है लेकिन तनाव अब भी बना हुआ है।’
जिले में शुक्रवार को दो समुदायों में हुई झड़पों में 2 लोग मारे गए थे और कम से कम 20 अन्य घायल हो गए थे। इन हिंसक झड़पों के कारण कानून-व्यवस्था बनाने में स्थानीय प्रशासन की मदद के लिए सेना को बुलाया गया था।
जम्मू से 226 किलोमीटर की दूरी पर स्थित इस जिले में उस समय तनाव पैदा हो गया था जब ईद की नमाज के बाद कुछ लोगों के समूह ने राष्ट्रविरोधी नारे लगाने शुरू कर दिए थे।
इसी बीच बशीर अहमद खान ने शनिवार को किश्तवाड़ जिले के उपायुक्त के रूप में कार्यभार संभाल लिया। हिंसक झड़पों के बाद उपायुक्त मोहम्मद सलीम और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील गुप्ता का कल रात तबादला कर दिया गया था। जम्मू और कश्मीर सरकार ने किश्तवाड़ झड़पों के मामले में उच्च स्तरीय जांच के आदेश जारी किए हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, August 10, 2013, 17:40