किश्तवाड़ में लगातार 12वें दिन कर्फ्यू जारी

किश्तवाड़ में लगातार 12वें दिन कर्फ्यू जारी

जम्मू: जम्मू एवं कश्मीर के किश्तवाड़ शहर में लगातार 12वें दिन मंगलवार को भी कर्फ्यू जारी है। पुलिस के मुताबिक, उन्होंने नौ अगस्त को एक बंदूक की दुकान से दंगाईयों द्वारा लूटी गई नौ बंदूकें बरामद की हैं। यहां कर्फ्यू में सोमवार को चार घंटे की ढील दी गई थी और इस दौरान स्थिति सामान्य बनी रही एवं और किसी भी तरह की अप्रिय घटना नहीं हुई।

किश्तवाड़ के जिलाधिकारी बशीर अहमद खान ने कहा कि शहर के दो अलग-अलग हिस्से में कर्फ्यू में दो-दो घंटे की ढील दी गई। उन्होंने कहा कि कर्फ्यू में दी गई ढील के दौरान स्थिति शांतिपूर्ण बनी रही है।ल पुलिस ने किश्तवाड़ में स्थानीय दुकान से लूटी गई 22 में से नौ बंदूके बरामद की हैं। इस संबंध में कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।

नेशनल कांफ्रेंस (एनसी), कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), समाजवादी पार्टी (सपा), जम्मू एवं कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी, मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा), शिरोमणी अकाली दल, बहुजन समाज पार्टी (बसपा), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के सर्वदलीय प्रतिनिधि मंडल ने किश्तवाड़ में अल्पसंख्यक समुदाय के 70 प्रतिनिधियों से सोमवार शाम मुलाकात की। यह प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को बहुसंख्यक समुदाय के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेगा।

राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने इन सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में हिस्सा नहीं लिया। उनके नेताओं का कहना था कि उन्हें एनसी-कांग्रेस सत्तारूढ़ गठबंधन ने इससे बाहर रखा।

प्रशासन द्वारा जारी एक आधिकारिक वक्तव्य के मुताबिक, सभी राजनीतिक दलों को यह निर्देश दिए गए थे कि प्रतिनिधि मंडल सुबह आठ बजे जम्मू से किश्तवाड़ के लिए प्रस्थान करेगा। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 20, 2013, 11:54

comments powered by Disqus