Last Updated: Wednesday, August 21, 2013, 19:18
किश्तवाड़ : जम्मू-कश्मीर में किश्तवाड़ में स्थिति सामान्य की ओर लगातार बढ़ने पर बुधवार को 13 दिन बाद कर्फ्यू हटा लिया गया। किश्तवाड़ के जिलाधिकारी बसीर खान ने कहा कि शहर में स्थिति में सुधार को देखते हुए आज पूर्वाह्न कफ्र्यू हटा लिया गया। उन्होंने कहा कि जिले में कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है। स्थिति सामान्य होती जा रही है।
उन्होंने कहा कि सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल आज चला गया जो तनाव खत्म करने दोनों समुदायों से बातचीत करने 19 अगस्त से यहां था। जिलाधिकारी ने कहा कि दोनों समुदायों के बीच गतिरोध दूर कर लिया गया है। तनाव खत्म करने एवं सांप्रदायिक सद्भाव कायम करने के लिए दोनों समुदायों के साथ संयुक्त बैठकें की गईं और शहर में शांति रैली निकालने का निर्णय लिया गया।
किश्तवाड़ में सांप्रदायिक हिंसा भड़कने के बाद नौ अगस्त को कर्फ्यू लगा दिया गया था। सांप्रदायिक हिंसा में तीन लोग मारे गए थे और 20 से अधिक अन्य घायल हुए थे। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 21, 2013, 19:18