किसानों के साथ अन्याय नहीं : गौड़ा - Zee News हिंदी

किसानों के साथ अन्याय नहीं : गौड़ा

बेंगलुरु : कावेरी नदी जल मुद्दे को बार-बार उठाने को लेकर तमिलनाडु की आलोचना करते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री डीवी सदानंद गौड़ा ने शनिवार को कहा कि कावेरी नदी क्षेत्र के किसानों के साथ किसी प्रकार का अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।

 

गौड़ा ने कहा, ‘तमिलनाडु को कुछ अंतराल के बाद जल बंटवारे के मुद्दे को उठाने की आदत है।’ मुख्यमंत्री ने राज्य के सिंचाई विभाग और विधि विभाग के अधिकारियों के साथ कावेरी जल को लेकर तमिलनाडु के सुप्रीम कोर्ट में जाने के कदम पर बातचीत की।

 

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘हम मामले को गंभीरता से लेंगे और इससे कानूनी तौर पर निपटेंगे।’ गौड़ा ने कहा कि तटवर्ती सभी राज्यों को कावेरी जल विवाद पंचाट के आदेश और इसके फार्मूले का सम्मान करना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य के किसानों के हितों की बलि नहीं दी जाएगी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 24, 2012, 18:08

comments powered by Disqus