Last Updated: Wednesday, November 14, 2012, 09:00

मुंबई : बीमार चल रहे शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे लगातार कृत्रिम सांस ले रहे हैं और वह कुछ नहीं खा रहे हैं। ठाकरे के एक नजदीकी सूत्र ने बताया, बाल ठाकरे जीवन रक्षक प्रणाली (वेंटिलेटर) पर नहीं है, लेकिन वह निरंतर कृत्रिम सांस ले रहे हैं। इस सूत्र ने कहा कि 86 साल के ठाकरे को सांस लेने में परेशानी हो रही है और उन पर चिकित्सक लगातार नजर बनाए हुए हैं।
उसने कहा, उनकी सेहत अच्छी नहीं है। वह कुछ नहीं खा रहे। बीते कुछ दिनों के दौरान पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल सहित कई नेता उनसे मिलने के लिए मातोश्री का दौरा कर चुके हैं।
ठाकरे की सेहत पिछले कुछ समय से खराब चल रही है। पिछले महीने शिवसेना की दशहरा रैली में वह खुद नहीं गए थे और उनका वीडियो संदेश लोगों के सामने प्रस्तुत किया गया था। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 14, 2012, 09:00