'केंद्रीय सेवाओं में मुसलमानों को आरक्षण जल्द' - Zee News हिंदी

'केंद्रीय सेवाओं में मुसलमानों को आरक्षण जल्द'




लखनऊ : केंद्रीय कानून, न्याय एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा है कि केंद्र सरकार एवं केंद्रीय संस्थानों की नौकरियों में पिछड़े वर्ग के मुसलमानों को अन्य पिछड़े वर्गो के लिए निर्धारित कोटे में अलग से कोटा तय करने के बारे में यथाशीघ्र निर्णय ले लिया जाएगा।

 

खुर्शीद ने सोमवार को यूनिटी कॉलेज में आयोजित एक समारोह के इतर संवाददाताओं से कहा, जिस वक्त मैं यहां हूं, दिल्ली में सचिव मुसलमानों के लिए आरक्षण कोटे के भीतर अलग से कोटा निर्धारित करने के बारे में अदालत के दिशा निर्देशों के दायरे में रहकर उपलब्ध सभी मॉडलों का अध्ययन कर रहे है। उन्होंने कहा कि इस विषय में बातचीत चल रही है और प्रयास यह भी है कि केवल अधिसूचना से ही काम चल जाए।

 

सच्चर कमेटी द्वारा मुसलमानों के लिए छह प्रतिशत आरक्षण की सिफारिश का जिक्र करते हुए खुर्शीद ने कहा कि अभी मुसलमानों को दिए जाने वाले आरक्षण कोटे पर कोई अंतिम निर्णय नहीं किया गया है।
उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का घोषणापत्र तैयार करने वाली समिति के अध्यक्ष पद की भी जिम्मेदारी निभा रहे खुर्शीद ने एक सवाल के जबाव में कहा कि पार्टी का चुनावी घोषणापत्र अच्छा होगा। खुर्शीद ने इस मौके पर आईसीएसई और आईएससी परीक्षाओ में अच्छे अंक लाने वाले यूनिटी कॉलेज के छात्रों को भी सम्मानित किया। (एजेंसी)

 

First Published: Monday, October 31, 2011, 23:04

comments powered by Disqus