केरल और उत्तराखंड में पेट्रोल सस्ता

केरल और उत्तराखंड में पेट्रोल सस्ता

तिरुवनंतपुरम/देहरादून : कांग्रेस के फरमान पर अमल करते हुए पार्टी शासित राज्यों ने पेट्रोल पर लगाए जाने वाले टैक्स में कमी शुरू कर दी है। केरल और उत्तराखण्ड की सरकार ने वैट में कमी कर आम जनता को राहत देने की कोशिश की है। केरल में पेट्रोल 1.63 रुपए सस्ता हो गया है जबकि उत्तराखण्ड में 1.87 रुपए सस्ता हो गया है।

केरल में कांग्रेस नीति यूडीएफ सरकार ने पेट्रोल की कीमतों में कल की मूल्य वृद्धि पर बिक्री कर न लगाने का निर्णय किया है। सरकार ने कहा कि वह मूल्य वृद्धि से प्रभावित लोगों को कुछ राहत देने के लिए प्रतिबद्ध है।

मुख्यमंत्री ओमान चांडी ने आज यहां एक विशेष कैबिनेट बैठक के बाद पत्रकारों को बताया, ‘यूडीएफ सरकार मूल्य बढ़ाने के केन्द्र के निर्णय को न्यायोचित नहीं मानती। लेकिन हम लोगों को कुछ राहत देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस निर्णय से पेट्रोल ग्राहकों को 1.63 रुपए प्रति लीटर की राहत होगी।’

उधर, देहरादून में मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा की अध्यक्षता में मंत्रिमण्डल की बैठक में यह फैसला लिया गया। पेट्रोल दर में 7.30 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी के बाद उत्तराखण्ड में पेट्रोल के दाम 75 रुपए 24 पैसे प्रति लीटर हो गए थे। कैबिनेट के फैसले के बाद उत्तराखण्ड में पेट्रोल 1.87 रुपए सस्ता हो गया है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 24, 2012, 19:01

comments powered by Disqus