केरल और तमिलनाडु में पानी बांटने पर सहमति

केरल और तमिलनाडु में पानी बांटने पर सहमति

तिरुवनंतपुरम : पराम्बिकुलम अलीयार नदी समझौता के तहत पानी आपस में बांटने पर केरल और तमिलनाडु के बीच मंत्रीस्तरीय वार्ता आज यहां इस सकारात्मक संकेत के साथ समाप्त हुई कि तमिलनाडु केरल को प्रतिदिन 100 क्यूसेक पानी देने पर सहमत है। तमिलनाडु की इस उदारता के जवाब में केरल भी तमिलनाडु को शिरवानी नदी से कोयंबटूर के लिए 40 क्यूसेक पानी प्रति दिन देने पर राजी हो गया है।

तमिलनाडु के लोक निर्माण मंत्री टी. रामलिंगम के साथ भेंट के बाद केरल के जल संसाधन मंत्री पीजे जोसेफ ने संवाददाताओं से कहा कि संयुक्त जल नियामक बोर्ड शेलायर नदी का पानी बांटने पर चर्चा करने के लिए शीघ्र ही बैठक करेगा। बोर्ड में दोनों राज्यों के अधिकारी हैं। यह भेंट ऐसे समय में हुई है जब करेल सरकार पराम्बिकुलम अलीयार नदी समझौते के तहत पड़ोसी राज्य से पानी का उचित हिस्सा पाने के लिए उच्चतम न्यायालय जाने का फैसला कर चुकी है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, April 28, 2013, 21:55

comments powered by Disqus