केरल के कुडुंबश्री मिशन से जुड़ेंगे 7 राज्य - Zee News हिंदी

केरल के कुडुंबश्री मिशन से जुड़ेंगे 7 राज्य

 

तिरुवनंतपुरम : सात राज्‍यों ने केरल के गरीबी उन्मूलन मिशन कुडुंबश्री से जुड़ने की इच्छा जताई है। इसे राज्य में महिला आधारित आर्थिक सशक्तीकरण उपक्रम के रूप में सफलतापूर्वक क्रियान्वित किया गया है। आंध्र प्रदेश, बिहार, झारखंड, गुजरात, महाराष्ट्र, ओड़िशा और राजस्थान द्वारा जल्द ही कुडुंबश्री के साथ सहमति ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर की उम्मीद है।

 

कुडुंबश्री की ओर से आज जारी बयान में कहा गया है कि कल केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित एक कार्यशाला में इन राज्‍यों ने केरल के साथ सहयोग की इच्छा जताई। छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधि ने कहा कि उनका राज्य इस बारे में अंतिम फैसला सरकार के साथ गहन विचार विमर्श के बाद करेगा।

(एजेंसी)

First Published: Monday, January 9, 2012, 17:32

comments powered by Disqus