Last Updated: Saturday, April 6, 2013, 22:45

कोच्चि : कांग्रेस की केरल इकाई में गुटबाजी से ‘दुखी’ रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने शनिवार को कहा कि यह ‘सीमाएं लांघ रही है’। एंटनी ने चेतावनी दी कि यदि पार्टी के लोगों ने ‘लक्ष्मण रेखा’ का सम्मान नहीं किया तो यह आत्मघाती साबित हो सकता है।
एर्नाकुलम जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए एंटनी ने कहा, ‘कई धड़े अपने-अपने विचार खुलेआम रख रहे हैं और कभी-कभी वे सीमाएं लांघ जाते हैं। यदि मतभेद हैं तो इसे पार्टी के सामने रखना चाहिए।’
एंटनी ने कहा कि कई दफा वे ‘लक्ष्मण रेखा’ पार कर जाते हैं। रक्षा मंत्री ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा, ‘ऐसी प्रवृति उसी डाल को काटने के समान है जिस पर हम बैठे हों।’
एंटनी ने केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रमेश चेन्नीथला से अनुरोध किया कि ऐसी प्रवृतियों पर लगाम लगाने के लिए कड़े कदम उठाएं।
उन्होंने कहा, ‘जब मैं दिल्ली में होता हूं तो राज्य में पार्टी में गुटबाजी से जुड़ी खबरें देखकर दुख होता है।’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, April 6, 2013, 22:45