गडकरी के समर्थन में बोले बाल ठाकरे

गडकरी के समर्थन में बोले बाल ठाकरे

गडकरी के समर्थन में बोले बाल ठाकरे मुंबई: शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने आज भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी का बचाव करते हुए कहा कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोप उतने ही निर्थक हैं जितनी वह जमीन जो उन्होंने सरकार से लीज पर ली। गडकरी पर महाराष्ट्र की कांग्रेस-रांकापा सरकार से भूमि आवंटन में गैरकानूनी लाभ लेने का आरोप है।

ठाकरे ने अपनी पार्टी के मुखपत्र सामना के संपादकीय में लिखा, ‘अगर केजरीवाल और अंजलि दमानिया इसी तरह के बेबुनियाद आरोप लगाते रहेंगे तो उनका हाल भी अन्ना हजारे जैसा होगा।’

दो दिन पहले अरविंद केजरीवाल और उनकी सहयोगी अंजलि दमानिया ने गडकरी पर आरोप लगाया था कि उन्होंने गैरकानूनी तरीके से विदर्भ में 100 एकड़ कृषि भूमि अपने नाम पर आवंटित कराई।

ठाकरे ने कहा, ‘अगर गडकरी ने जमीन ली और वहां कोई परियोजना लगाई तो इसमें केजरीवाल अथवा अंजलि को परेशान होने की कोई वजह नहीं है। उन्होंने चोरी या डाका नहीं डाला।’ शिव सेना प्रमुख ने राकांपा पर भी निशाना साधा और इसके नेता अजित पवार को करोड़ों रूपए के सिंचाई घोटाले के लिए जिम्मेदार ठहराया। यह घोटाला उनके जल संसाधन मंत्री पद पर रहने के दौरान हुआ था।

भारतीय जनता पार्टी पिछले दो दशक से शिवसेना के साथ गठबंधन में है। ठाकरे ने आरोप लगाया कि गडकरी के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप केजरीवाल और अंजलि द्वारा रचे गए एक षड़यंत्र का नतीजा हैं। गडकरी ने इन आरोपों से इंकार किया है और उनका कहना है कि जिस जमीन की बात हो रही है वह बंजर है और एक धर्मार्थ ट्रस्ट को लीज पर दी गई है। (एजेंसी)

First Published: Friday, October 19, 2012, 15:29

comments powered by Disqus