Last Updated: Monday, August 5, 2013, 15:24

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक मस्जिद की दीवार गिरवाने के आरोप में निलम्बित की गयी आईएएस अधिकारी दुर्गाशक्ति नागपाल के खिलाफ हुई कार्रवाई को उचित बताते हुए सोमवार को कहा कि गलती करने वाले अफसर को सजा मिलती है।
मुख्यमंत्री ने यहां मेधावी छात्रों के सम्मान सम्बन्धी समारोह में कहा, ‘यहां बहुत से ऐसे बच्चे बैठे होंगे जिन्होंने गलती करने पर कभी ना कभी अपने शिक्षक या माता-पिता के हाथों मार खायी होगी। सरकार भी ऐसे ही चलती है, जो अधिकारी गलती करेगा, उसे सजा मिलेगी।’
गौरतलब है कि खनन माफिया के खिलाफ अभियान चलाने की वजह से सुखिर्यों में आयी गौतमबुद्धनगर की उपजिलाधिकारी दुर्गाशक्ति नागपाल को रबूपुरा क्षेत्र के कादलपुर गांव में एक निर्माणाधीन मस्जिद की दीवार गिरवाने से साम्प्रदायिक तनाव फैलने के आरोप में गत 27 जुलाई को निलम्बित कर दिया गया था।
विपक्षी दलों का आरोप है कि इस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई खनन माफिया के कहने पर की गयी है।
नये राज्यों के गठन के मुद्दे पर सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) का रुख स्पष्ट करते हुए अखिलेश ने कहा कि कुछ ताकतें हैं जो देश को बांटकर उसे पीछे धकेलना चाहती हैं।
मुख्यमंत्री अखिलेश ने कहा, ‘कुछ सरकारें हैं जो देश को बांट रही हैं और उसे गलत दिशा की तरफ ले जा रही हैं। देश को बांटने की कोशिशें हो रही हैं। जो नये राज्य बन गये, वहां जश्न का माहौल है लेकिन जिन प्रदेशों को काटकर उन्हें बनाया गया, वहां आंदोलन हो रहे हैं।’
उन्होंने कहा कि नये राज्य गठित करने की पुरानी मांगें एक बार फिर उभर गयी हैं और लोग उनके समर्थन में पिछले कई दिनों से हड़ताल कर रहे हैं।
अखिलेश ने यूरोप की मिसाल देते हुए कहा कि वह एकजुट होकर काम करते हुए आर्थिक रूप से मजबूत हो रहा है। यूरोप में साझा करंसी और वीजा सुविधा है, जबकि भारत जैसा बड़ा देश पिछड़ रहा है। कुछ देश हैं जो हमारे के लिये परेशानियां खड़ी कर रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, August 5, 2013, 15:24