Last Updated: Monday, September 17, 2012, 00:29
गाजियाबाद : गाजियाबाद के मसूरी इलाके में शुक्रवार की हिंसा के दौरान हालात पर काबू पाने और खुफिया जानकारी मुहैया करने में नाकाम रहने को लेकर तीन पुलिस अधिकारियों को आज निलंबित कर दिया गया। इस घटना में छह लोगों की मौत हो गई थी और 12 अन्य घायल हो गए थे।
गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि मसूरी के थाना प्रभारी पीके सिंह, स्थानीय खुफिया इकाई के एसएसआई जे सिंह सैनी और स्थानीय खुफिया इकाई के उप निरीक्षक डीपी सिंह को इस सिलसिले में निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने सर्किल ऑफिसर सदर अजय कुमार और स्थानीय खुफिया इकाई सीओ मोहिनी पाठक तथा एसडीएम केशव कुमार का तबादला करने की सिफारिश की है।
एसएसपी ने बताया कि इस सिलसिले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है। हिंसा प्रभावित इलाके में कर्फ्यू अभी तक लगा हुआ है। शुक्रवार को डासना में एक धार्मिक पुस्तक को बुरी हालत में कथित तौर पर फेंके जाने के खिलाफ हुई हिंसा और आगजनी में छह लोगों की मौत हो गई थी और 12 अन्य घायल हो गए थे। (एजेंसी)
First Published: Monday, September 17, 2012, 00:29