Last Updated: Thursday, November 8, 2012, 15:47

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली : एयरहोस्टेस गीतिका शर्मा खुदकुशी केस में गुरुवार को एक अहम मोड़ आ गया। इस केस में मुख्य आरोपी एवं हरियाणा का पूर्व मंत्री गोपाल गोयल कांडा का एक अहम सहयोगी अब पुलिस का गवाह बन गया है। जिससे इस बात की संभावना बनी है कि इस केस में कांडा की संलिप्पतता को लेकर कई राज खुलेंगे। गौर हो कि कांडा बीते कई माह से जेल में है।
एक रिपोर्ट के अनुसार, कांडा का विश्वस्त एवं पूर्व कर्मचारी चंद शिवरूप ने दिल्ली की अदालत से कहा है कि गीतिका को धमकी भरे मेल लिखने व भेजने के लिए कांडा ने उसके ऊपर दबाव बनाया। शिवरूप ने यह भी कहा कि एयरहोस्टेस गीतिका शर्मा को डराने व धमकाने के लिए कांडा मेरा सहयोग चाहता था। ऐसा न करने की सूरत में कांडा ने मुझे बर्खास्त करने की भी धमकी दी थी। ज्ञात हो कि शिवरूप भी गीतिका शर्मा खुदकुशी केस में सह आरोपी है।
बता दें कि तीन नवंबर को दिल्ली पुलिस ने चंद शिपरूप को गिरफ्तार किया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, उसे जमानत मिल चुकी है और उसने सरकारी गवाह बनने की इच्छा जताई है। चंद शिपरूप ने एक स्थानीय अदालत में अपना बयान दर्ज कराया है।
दिल्ली पुलिस ने शिवरूप के कोर्ट में दिए इस बयान को सीआरपीसी की धारा 164 के तहत दर्ज कर लिया है। शिवरूप के खिलाफ यह आरोप है कि उसने गीतिका को धमकी भरे ई-मेल भेजे। जिसमें कहा गया कि यदि वह (गीतिका) लोन (ऋण) चुकाने में विफल रहती है तो उसे दुबई सरकार की तरफ से आपराधिक मामलों का सामना करना पड़ सकता है।
शिवरूप के बारे में बताया जाता है कि उसने दुबई का दौरा किया और एमिरेट एयरलाइंस (जहां गीतिका कांडा की एमडीएलआर एयरलाइन छोड़ने के बाद काम कर रही थी) से कहा कि गीतिका ने अपने नौकरी के आवेदन में फर्जी दस्तावेजों का सहारा लिया है। कांडा के भी ऊपर भी यह आरोप है कि उसने फर्जी अनुभव सर्टिफिकेट बनाकर गीतिका शर्मा को दिए। कांडा के खिलाफ गीतिका का यौन शोषण करने का भी आरोप है।
गौर हो कि 23 वर्षीय गीतिका शर्मा ने बीते अगस्त माह में दिल्ली के अशोक विहार क्षेत्र स्थित अपने घर में खुदकुशी कर ली थी। उसने अपने सुसाइड नोट में कांडा और उसकी सहयोगी अरुणा चड्ढा को खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप जड़ा था।
First Published: Thursday, November 8, 2012, 14:53