Last Updated: Thursday, August 9, 2012, 18:03
नई दिल्ली : दिल्ली की स्थानीय अदालत ने गुरुवार को पूर्व विमान परिचायिका गीतिका शर्मा आत्महत्या मामले में आरोपी अरुणा चड्ढा को दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। उन्हें बुधवार को गिरफ्तार किया गया था।
गीतिका का शव पांच अगस्त को उनके उत्तरी दिल्ली के अशोक विहार स्थित आवास से मिला था। सुसाइड नोट में गीतिका ने बंद हो चुकी एमडीएलआर एयरलाइंस के मालिक एवं हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल कांडा व अरुणा का नाम लिया था। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 9, 2012, 18:03