गुरुद्वारा गोलीकांड: सीएम बादल जाएंगे अमेरिका

गुरुद्वारा गोलीकांड: सीएम बादल जाएंगे अमेरिका

गुरुद्वारा गोलीकांड: सीएम बादल जाएंगे अमेरिकाचंडीगढ़ : अमेरिका के विस्कोनसिन में एक गुरुद्वारे में गोलीबारी की घटना के परिप्रेक्ष्य में पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से कहा कि अमेरिका में रह रहे सिखों की सुरक्षा का मुद्दा वह ओबामा प्रशासन के समक्ष उठाएं।

बादल ने ऐसी दुखद घटनाओं की पुनरावृत्ति की संभावना खत्म करने के लिए विस्तृत प्रशासनिक और सामाजिक अभियान चलाने का आह्वान किया।

प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में मुख्यमंत्री ने कहा, मैंने एक विस्तृत पत्र प्रधानमंत्री को लिखा है। भारत में अमेरिका की राजदूत ने मुझे फोन किया और मैंने उनसे गोलीबारी को देखते हुये सिख समुदाय की चिंताओं के बारे में कहा। शोक संतप्त परिवारों से मिलने के लिये अमेरिका रवाना होने जा रहे बादल ने कहा, मैंने एक विस्तृत जांच के लिये कहा है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को फिर से होने से रोका जा सके।
उन्होंने कहा, मैं अमेरिका जा रहा हूं और शोक संतप्त परिवारों से मिलूंगा। उधर चंडीगढ़ में उपमुख्यमंत्री और शिअद प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने विदेश मंत्री से कहा कि सिख अन्य जिन देशों में रह रहे हैं और उनकी प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान कर रहे हैं, उन्हें कूटनीतिक जवाबदेही के दायरे में लाया जाए। बादल ने कहा कि पंजाबियों और खासकर सिखों में यह भावना बढ़ रही है कि केंद्र सरकार सुरक्षा के मुद्दे के समाधान में ज्यादा सक्रिय एवं प्रबलता से प्रयासरत हो।

मुख्यमंत्री ने कहा, अपराधियों का पता लगाने और अपराध की जड़ तक पहुंचने के अलावा यह भी आवश्यक है कि प्रभावित परिवारों को त्वरित राहत मुहैया कराई जाए। उन्होंने कहा, मुझे और यहां हर किसी को इस बात की चिंता है कि पहले भी सिख समुदाय को घृणा और हिंसा का शिकार बनाने की घटनाएं होती रही हैं। पंजाब कांग्रेस के प्रमुख अमरिंदर सिंह ने भी गोलीबारी घटना की निंदा की और उम्मीद जताई कि अमेरिकी सरकार दोषियों को यथाशीघ्र दंड देगी।

अमेरिका के विस्कोनसिन के एक गुरुद्वारा में एक बंदूकधारी ने कल गोलीबारी कर छह लोगों को मार डाला था।
उधर जालंधर में भाजपा की पंजाब इकाई के प्रवक्ता मनोरंजन कालिया ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय और उनके धार्मिक स्थानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति को कड़े कदम उठाने चाहिए ताकि भविष्य में एसी बर्बर घटनाएं नहीं हों। (एजेंसी)

First Published: Monday, August 6, 2012, 23:25

comments powered by Disqus