गैंगरेप पीड़िता के गांव में मांगी जा रहीं हैं दुआएं

गैंगरेप पीड़िता के गांव में मांगी जा रहीं हैं दुआएं

बलिया (यूपी) : देश में उबाल का सबब बने दिल्ली गैंगरेप की पीड़ित लड़की की जिंदगी के लिए उत्तर प्रदेश के बलिया स्थित उसके पुश्तैनी गांव में दिन-रात दुआएं मांगी जा रही हैं। पिछले रविवार को दिल्ली में एक बस में छह लोगों की दरिंदगी का शिकार बनी 23 वर्षीय लड़की के पुश्तैनी गांव के लोगों का कहना है कि उनके गांव की बेटी के साथ हुई वहशियाना हरकत के दोषी लोगों को जब तक फांसी नहीं हो जाती तब तक वे चैन से नहीं बैठेंगे।

पूर्व ग्राम प्रधान पारसनाथ यादव ने बताया कि जब से वारदात की खबर मिली है तब से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। गमगीन लोग पीड़ित लड़की के लिए गांव के शिवालय में सुबह-शाम दीप जला रहे हैं और उसके जल्द स्वस्थ होने की दुआएं मांग रहे हैं। उन्होंने बताया कि गांव के बुजुर्ग दुआ कर रहे हैं कि उनके गांव की बेटी ने जिस तरह संघर्ष करके पढ़ाई की उसी तरह जिंदगी की जद्दोजहद में भी जीत उसकी ही हो।

ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव की बेटी के साथ दिल्ली की एक बस में हुई सामूहिक बलात्कार की वारदात मानवता को शर्मसार करने वाली है और इसे अंजाम देने वालों को फांसी से कम सजा नहीं होनी चाहिए। गौरतलब है कि पिछले रविवार को दक्षिणी दिल्ली इलाके में बलिया निवासी 23 वर्षीय एक लड़की से रात में एक बस में छह लोगों ने सामूहिक बलात्कार करके उसे बाहर फेंक दिया था। इस वारदात को लेकर पूरे देश में विरोध के स्वर उठ रहे हैं। जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं और अभियुक्तों को फांसी पर चढ़ाने की मांग की जा रही है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, December 23, 2012, 12:35

comments powered by Disqus