गैंगरेप में फैसले से सही संदेश मिलेगा : दिल्ली पुलिस

गैंगरेप में फैसले से सही संदेश मिलेगा : दिल्ली पुलिस

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने 16 दिसंबर को हुए बर्बर सामूहिक बलात्कार मामले में अदालत के फैसले को प्रतिरोधक बताते हुए आज कहा कि इससे आम लोगों को आपराधिक न्याय प्रणाली में भरोसा कायम रहेगा। उल्लेखनीय है कि उस घटना को लेकर दिल्ली पुलिस की खासी आलोचना हुयी थी हालांकि अदालत ने पुलिस जांच को लेकर उसकी सराहना की।

मामले में चार अभियुक्तों को मौत की सजा सुनाए जाने से पुलिस ने राहत की सांस ली और कहा कि इस मामले में मिली ‘सीख’ वह अपने कर्मियों के प्रशिक्षण में शामिल करेगी ताकि अन्य मामलों में भी इसका इस्तेमाल हो सके। संयुक्त पुलिस आयुक्त (दक्षिण पश्चिमी) तजेंदर सिंह लूथरा ने कहा कि इस फैसले से दो बातें हुई हैं, पहला इससे अपराधियों को अपराध नहीं करने के लिए संदेश मिला है। दूसरी ओर इससे अपराध न्याय व्यवस्था में आम आदमी के भरोसा के संबंध में भी संदेश मिला है।

सभी ओर से दबाव के बावजूद मामले की जांच में वैज्ञानिक तरीकों का जिक्र करते हुए संयुक्त आयुक्त (दक्षिण पूर्व) विवेक गोगिया ने कहा कि अदालत का फैसला ‘सीख’ है और बल उन बिन्दुओं को प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल करेगा जिनकी अदालत ने सराहना की है। गोगिया ने मामले में जांच की निगरानी की थी। उन्होंने कहा कि हमने नाखून काटने के स्थान से डीएनए नमूने एकत्र किए। उन्होंने कहा कि हमने आडोन्टोलोजिकल फारेंसिक का भी इस्तेमाल किया। इस पद्धति से लोगों की पहचान उनके दांतों के सहारे की जाती है।

गोगिया ने कहा कि हमने नमूने कर्नाटक में धारवाड़ के एक विशेषज्ञ को भेजे थे। वहां से हमें सकारात्मक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट को अदालत में बतौर सबूत पेश किया गया। गोगिया ने कहा, ‘हम इस फैसले को एक सीख मानते हैं। अदालत ने जिन बिन्दुओं की पहचान की और सराहना की, हम उन्हें प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल करेंगे और इसे दोहराने का प्रयास करेंगे। हालांकि विभिन्न मामलों का विभिन्न आयाम होता है लेकिन तब भी हम नयी तकनीकों को लागू करने का प्रयास करेंगे।’

16 दिसंबर की घटना को लेकर देश भर में प्रतिक्रिया हुयी थी और दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने भी पुलिस के खिलाफ टिप्पणी की थी। लेकिन प्रतिबद्ध अधिकारियों की टीम ने अपराधियों को पकड़कर वैज्ञानिक सबूत एकत्र किए और रिकार्ड 17 दिनों के अंदर आरोपपत्र दाखिल किया था। (एजेंसी)

First Published: Friday, September 13, 2013, 23:03

comments powered by Disqus