Last Updated: Sunday, December 2, 2012, 18:23
भोपाल : यूनियन कारबाइड के भोपाल स्थित तत्कालीन कीटनाशक दवा निर्माता संयंत्र से दो-तीन दिसंबर 1984 की दरम्यिानी रात रिसी जहरीली मिथाइल आइसो सायनेट (एमआईसी) गैस दुर्घटना की 28वीं बरसी पर आज और कल यहां एक बार फिर विभिन्न स्वयंसेवी संगठन एवं सरकार विश्व की सबसे भीषणतम औद्यौगिक त्रासदी को याद करेगी।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार राज्य शासन की ओर से कल सुबह यहां बरकतउल्लाह भवन पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया है, जिसमें राज्यपाल रामनरेश यादव एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शिरकत करेंगे। सभा में विभिन्न धर्मो के धर्मगुरूओं द्वारा धर्मग्रन्थों का पाठ किया जाएगा तथा इस त्रासदी में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।
इस आयोजन को लेकर राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी विगाग अध्यक्षों एवं भोपाल कलेक्टर को परिपत्र भेजकर सभी अधिकारियों से कार्यक्रम में उपस्थिति की अपेक्षा की है। राज्य शासन ने इस अवसर पर भोपाल जिले के सभी सरकारी कार्यालयों में एक दिन का स्थानीय अवकाश भी घोषित किया है।
त्रासदी की पूर्व संध्या पर आज जहां गैस पीड़ितों के बीच काम करने वाले स्वयंसेवी संगठनों ने कारबाइड एवं उसके तत्कालीन अध्यक्ष वारेन एण्डरसन का पुतला दहन किया, वहीं गैस पीड़ितों के हक की आवाज बुलंद की। गैस पीड़ित निराश्रित पेंशन भोगी संघर्ष मोर्चा ने आज नीलम पार्क से रैली निकाली तथा एण्डरसन, कारबाइड, उसका अधिग्रहण करने वाली डाव कैमिकल्स सहित केन्द्र एवं राज्य सरकार का पांचमुखी पुतला दहन किया।
भोपाल गैस त्रासदी में अब तक सरकारी आंकड़ों के अनुसार 15274 लोग मारे गए हैं तथा 5.74 लाख पीड़ित हैं, जबकि स्वयंसेवी संगठनों की नजर में मारे जाने वाले लोगों का आंकड़ा 35 हजार एवं पीड़ितों की संख्या लगभग सात लाख है, जिसमें एक लाख दूसरी एवं तीसरी पीढ़ी के लोग भी शामिल हैं। गैस पीड़ित निराश्रित पेंशन भोगी संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष बालकृष्ण नामदेव ने कहा है कि केन्द्र एवं राज्य सरकार तथा गैस त्रासदी पर गठित मंत्री समूह ने प्रभावितों की उपेक्षा एवं अन्यायपूर्ण नीति अपनाई है। उन्होने आरोप लगाया कि सभी सरकारों ने एण्डरसन एवं कारबाइड के प्रति हमेशा से ही नरम रवैया अपना रखा है।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने भी आज यहां भारत टाकीज चौराहे पर अमेरिकी साम्राज्यवादी एवं पूंजीवादी यूनियन कारबाइड एवं उसकी अधिग्रहणकर्ता डाव कैमिकल्स के खिलाफ प्रदर्शन कर पुतला जलाया। भाकपा नेता शैलेन्द्र कुमार शैली ने इस अवसर पर कहा कि त्रासदी की 28वीं बरसी पर के बाद भी अधिकांश गैस पीड़ित समुचित मुआवजे एवं न्याय से वंचित हैं।
भोपाल गैस पीड़ित महिला उद्योग संगठन ने गैस त्रासदी की 28वीं बरसी पर कल यहां मुख्यमंत्री निवास घेरने की चेतावनी दी है। संगठन संयोजक अब्दुल जब्बार ने कहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछले साल पीड़ितों से वायदा किया था कि वह मुआवजा सहित अन्य समस्याओं पर उनके प्रतिनिधियों को साथ लेकर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात करेंगे, लेकिन अब तक उन्होने इस वायदे को पूरा करने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया है।
दूसरी ओर, सरकारी तौर पर कहा गया है कि मुख्यमंत्री चौहान ने गैस पीड़ित संगठनों के प्रतिनिधियों को साथ लेकर प्रधानमंत्री से कल तीन दिसंबर को मिलने का समय मांगा है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, December 2, 2012, 18:23