Last Updated: Monday, July 2, 2012, 14:13
बेंगलूरु : पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के नेतृत्व वाले बागी नेताओं की ओर से लगातार दबाव झेल रहे कर्नाटक के मुख्यमंत्री डीवी सदानंद गौडा ने सोमवार को नौ मंत्रियों के इस्तीफा वापस लेने के फैसले का स्वागत किया। गौडा ने यहां संवाददाताओं से कहा कि मेरी किसी के खिलाफ दुर्भावना नहीं है। मेरा कोई हित भी जुड़ा नहीं है। पार्टी आलाकमान इस संकट को सुलझाएगा। येदियुरप्पा समर्थकों ने गौडा को मुख्यमंत्री पद से हटाने की मांग की थी।
येदियुरप्पा के करीबी नौ मंत्रियों ने 29 जून को इस्तीफा देकर आरोप लगाया था कि उनके और मुख्यमंत्री के बीच में ‘विश्वास की कमी’ है। उन्होंने बागी नेताओं के क्रियाकलापों पर परोक्ष रूप से नाखुशी जताते हुए कहा कि राज्य ऐसे अभूतपूर्व सूखे के दौर से गुजर रहा है जैसा पिछले 40 साल में कभी नहीं हुआ और सरकार का ध्यान इससे निबटने पर है।
गौडा ने अपने आलोचकों को याद दिलाया कि अगर विधानसभा के आगामी सत्र में बजट पारित नहीं होता है तो सरकार जनता के साथ अन्याय करेगी। बजट सत्र को आगे बढा दिया गया है और अब यह 16 जुलाई को शुरू होगा।
गौडा ने कहा कि मैं पार्टी का वफादार कार्यकर्ता हूं। पार्टी जो भी फैसला लेगी, मैं उसका पालन करूंगा। मैंने ध्यानपूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया है। पिछले 11 महीनों में मैंने भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन देने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि पार्टी आलाकमान ने उन्हें आज दिल्ली बुलाया है। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 2, 2012, 14:13