गौड़ा ने दावा पेश किया - Zee News हिंदी

गौड़ा ने दावा पेश किया



कर्नाटक विधायक दल के नए नेता सदानंद गौड़ा ने राज्यपाल हंसराज भरद्वाज को राज्य में  सरकार बनाने का दावा पेश किया . इससे पहले येदियुरप्पा ने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया था. उडूपी-चिकमंगलूर से सांसद डी. वी. सदानंद गौड़ा राज्य के नए के मुख्यमंत्री रूप में शपथ लेंगे.

बुधवार को विधायकों द्वारा गौड़ा को गुप्त मतदान के जरिए केंद्रीय पर्यवेक्षकों राजनाथ सिंह और अरुण जेटली की मौजूदगी में विधायक दल का नेता चुना गया. इस पद के लिए उनका मुकाबला जगदीश शेट्टार से था.  58 वर्षीय गौड़ा राजनाथ, जेटली, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के. एस. ईश्वरप्पा और अन्य नेताओं के साथ राजभवन जाकर राज्यपाल के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश किया.

अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि मुख्यमंत्री पद के अलावा और कौन से मंत्री शपथ लेंगे. मगर सदानंद गौड़ा चाहते हैं कि राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के 5 अगस्त के दौरे से पहले शपथ ग्रहण हो जाए.

गौड़ा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, ''विधायक दल का नेता चुने जाने और मुझ पर विश्वास व्यक्त करने के लिए मैं पार्टी आलाकमान, सभी वरिष्ठ नेताओं और विधायकों का धन्यवाद करना चाहता हूं. विकासपरक कार्यक्रमों, जिनसे राज्य के हर क्षेत्र के लोगों को लाभ मिले, को आगे बढ़ाते हुए मैं एक अच्छी सरकार देने की कोशिश करूंगा''

उधर जगदीश शेट्टार ने गौड़ा सरकार को सहयोग करने का पूरा भरोसा दिया. उन्होंने प्रेस वार्ता में कहा, ''विधायक दल का नेता चुने जाने पर मैं गौड़ा को बधाई देता हूं”.

First Published: Thursday, August 4, 2011, 12:39

comments powered by Disqus