घरेलू हिंसा मामला: केरल के वन मंत्री का इस्तीफा-Kerala forest minister quits over charges of domestic violence

घरेलू हिंसा मामला: केरल के वन मंत्री का इस्तीफा

घरेलू हिंसा मामला: केरल के वन मंत्री का इस्तीफातिरूवनंतपुरम : केरल के वन मंत्री के बी गणेश कुमार ने देर रात कांग्रेस की अगुवाई वाले यूडीएफ मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया । उनकी पत्नी ने उनपर घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे ।

मंत्री ने अपनी पत्नी यामिनी थांकाची के लगाए आरोपों को ‘निराधार’ बताते हुए खारिज कर दिया था और शाम तक इस्तीफे से इंकार किया लेकिन देर रात उनकी पत्नी ने थाने में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई ।

अदाकार से नेता बने केरल कांग्रेस (बी) के कुमार मध्यरात्रि में मुख्यमंत्री ओमन चांडी के आधिकारिक आवास गए और उन्हें अपना इस्तीफा सौंपा । मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि इस्तीफे को आज राज्यपाल के पास भेजा जाएगा।

लंबे समय से चला आ रहा पारिवारिक विवाद कल चरम बिंदू पर जा पहुंचा जब कुमार ने स्थानीय अदालत में तलाक की अर्जी पेश की । उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी पत्नी यामिलनी उन्हें ब्लैकमेल करती हैं और मारपीट भी करती हैं।

यामिनी ने इसके जवाब में आरोप लगाया कि वह पिछले 16 साल से घरेलू हिंसा का शिकार है और उन्होंने अपने पति पर ‘अवैध संबंधों’ का आरोप लगाया ।

महिला ने मुख्यमंत्री ओमन चांडी पर भी न्याय नहीं करने का आरोप लगाया जब वह अपने पति के खिलाफ शिकायत लेकर उनतक पहुंची । (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 2, 2013, 09:47

comments powered by Disqus