चंडीगढ़ में वकील सोमवार से काम पर लौटेंगे

चंडीगढ़ में वकील सोमवार से काम पर लौटेंगे

चंडीगढ़ : पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के आंदोलनकारी वकीलों ने अपनी हड़ताल को समाप्त करने और सोमवार से काम पर लौटने का तब फैसला किया जब उच्च न्यायालय की दो सदस्यीय पीठ ने हाल में एक पुलिसकर्मी को कथित तौर पर पीटने के लिए 20 वकीलों के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने का संज्ञान लिया।

वकीलों का गुरुवार को पुलिस के साथ उस वक्त संघर्ष हुआ था जब वे अधिवक्ता रूपिंदर खोसला और 19 अन्य के खिलाफ एक पुलिसकर्मी को कथित तौर पर पीटने को लेकर दर्ज प्राथमिकी को रद्द करने की मांग कर रहे थे। (एजेंसी)

First Published: Friday, March 8, 2013, 10:28

comments powered by Disqus