चिटफंड एजेंट की मौत, निदेशक ने जान दी

चिटफंड एजेंट की मौत, निदेशक ने जान दी

कोलकाता : चिटफंड घोटाले के सामने आने के बाद मरने वालों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है, जिनमें ज्यादातर आत्महत्या के मामले हैं, इस कड़ी में मंगलवार को एक एजेंट की मौत और एक चिटफंड कंपनी के निदेशक की कथित आत्महत्या के बाद यह संख्या 11 पर पहुंच गई।

42 वर्ष के चिटफंड एजेंट मृणाल कांति मंडल ने निवेशकों के तकाजे से परेशान होकर रविवार की रात जहर खा लिया था। उसकी अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने घटना की जानकारी दी। मंडल उत्तरी 24 परगना जिले के संग्रामपुर गांव का रहने वाला था।

पुलिस को हैलो चिटफंड के निदेशक इंद्रजीत राय का उनके आवास पर फंदे से लटका शव मिला है। राय पिछले कुछ समय से अवसाद में था।

हुगली पुलिस ने इस बीच इसी फर्म के भागीदार बिप्लव बिस्वास को एक अन्य निदेशक जयंत सरकार की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। हत्या की इस वारदात को जिले के चिंसुरा में पांच मई को अंजाम दिया गया था।

एक चिटफंड एजेंट के 60 वर्षीय पिता जगदीश रॉय ने भारी बदनामी से घबराकर अपने उत्तरी 24 परगना जिले में अपने घर में खुद को फांसी लगा ली।

गत तीन मई को रणजीत प्रमाणिक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। वह दक्षिण 24 परगना जिले के जॉयनगर में ठाकुर चौक का रहने वाला था और उसने सारदा समूह में भारी रकम निवेश की थी।

इससे एक दिन पहले एक होटल व्यवसायी और चिटफंड कंपनी के निदेशक ने इसी जिले में आत्महत्या कर ली थी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 7, 2013, 23:08

comments powered by Disqus