Last Updated: Sunday, May 5, 2013, 10:29

पानिहाटी : पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य की ओर से चिटफंड मामले पर निशाना साधे जाने पर पलटवार करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि मार्क्सवादी पार्टी (माकपा) के झूठे दावों के खिलाफ पोस्टर जारी किया जाएगा।
ममता ने 24 परगना जिले में तृणमूल कांग्रेस की सभा में पूर्व मुख्यमंत्री भट्टाचार्य की एक चिटफंड मालिक के साथ कथित तस्वीर को दिखाते हुए कहा, ‘‘यह किसकी तस्वीर है?’’ इसके बाद उन्होंने जनता से बार-बार पूछा कि यह किसकी तस्वीर है? जनता ने जवाब दिया कि ‘बुद्ध’।
फिर ममता ने कहा, ‘‘जितनी ज्यादा आप झूठी बातें फैलाएंगे, उतना ही अधिक पोस्टर सामने आएंगे।’’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, May 5, 2013, 10:26