चौटाला के जेल से रैली संबोधित करने की जांच का आदेश

चौटाला के जेल से रैली संबोधित करने की जांच का आदेश

नई दिल्ली : तिहाड़ जेल के अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या राष्ट्रीय लोकदल के नेता अजय चौटाला ने जेल से फोन के जरिए हरियाणा में सार्वजनिक सभा को संबोधित किया।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज बताया, ‘‘हम मामले की जांच कर रहे हैं क्योंकि हम तथ्य की सच्चाई को परखना चाहते हैं। हमें जल्दी ही इस संबंध में रिपोर्ट मिल जाएगी और अगर यह आरोप सही पाया गया तो हम मुनासिब कार्रवाई करेंगे।’’
खबरों के अनुसार चौटाला को जूनियर बेसिक शिक्षक भर्ती घोटाले में दस साल की सजा सुनाए जाने के बाद से वह तिहाड़ जेल में हैं। बताया गया है कि गत बुधवार को अजय के पुत्र दुष्यंत ने उसे फोन किया और स्पीकर खोल दिया, जिसके बाद अजय ने सोनीपत में हो रही एक रैली को फोन के माध्यम से पांच मिनट तक संबोधित किया।

जेल अधिकारियों के अनुसार सभी कैदियों को हर रोज पांच मिनट के लिए अपने परिवार से फोन पर बात करने की इजाजत दी जाती है, लेकिन चौटाला ने इसका इस्तेमाल लोगों को अपने पिता का हाल चाल बताने के लिए किया। (एजेंसी)

First Published: Monday, February 25, 2013, 23:17

comments powered by Disqus