चौथी बार मुलायम बनेंगे यूपी के सीएम - Zee News हिंदी

चौथी बार मुलायम बनेंगे यूपी के सीएम


लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) को मिली अप्रत्याशित सफलता का नायक भले ही अखिलेश यादव को बताया जा रहा हो लेकिन मुख्यमंत्री की गद्दी पर सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव का ही बैठना तय है। इस तरह वह चौथी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने की ओर हैं। इस चुनाव में अखिलेश यादव ने जिस तरह चुनाव प्रचार की कमान संभालकर जनता के बीच सपा की एक सकारात्मक छवि प्रस्तुत करके पार्टी के पक्ष में माहौल बनाया उसके बाद पार्टी का एक धड़ा चुनाव में जीत होने पर मुख्यमंत्री के तौर पर उनका नाम आगे कर रहा था।

 

अखिलेश प्रचार की शुरुआत से यही राग अलाप रहे थे कि सपा के सत्ता में आने पर नेता जी (मुलायम) ही मुख्यमंत्री बनेंगे। आज जब नतीजे आने के बाद सपा को प्रचंड बहुमत मिलने पर अखिलेश ने मंगलवार को एक बार फिर दोहराया कि पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ता चाहते हैं कि नेता जी ही मुख्यमंत्री बनें। पार्टी के दूसरे वरिष्ठ नेताओं द्वारा भी बार-बार मुलायम की ताजपोशी को कार्यकर्ताओं की इच्छा बताया जा रहा है। अब ऐसे में उनका चौथी बार उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री एकदम तय है।

 

बहरहाल, बुधवार को होने वाली सपा संसदीय बोर्ड की बैठक में बस मुलायम के नाम पर विधायक दल की मुहर लगना बाकी है। मुलायम ने 1989 में पहली बार जनता दल (सोशलिस्ट) के नेता की हैसियत से कांग्रेस के समर्थन से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। 1989 से लकर 1991 तक वह मुख्यमंत्री रहे थे। कांग्रेस के समर्थन वापस लेने के चलते 1991 में उत्तर प्रदेश विधानसभा के मध्यावधि चुनाव होने पर मुलायम की सत्ता चली गई थी।

 

1992 में मुलायम ने समाजवादी पार्टी (सपा) का गठन किया। 1993 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से गठबंधन सरकार बनाई और दूसरी बार सूबे के मुख्यमंत्री बने। 2002 के विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) गठबंधन की सरकार बनी, लेकिन अगस्त 2003 में भाजपा के समर्थन वापल लेकर सरकार गिरा दी, जिसके बाद मुलायम निर्दलियों, बसपा के बागियों और अन्य छोटे दलों की मदद से तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने में सफल रहे। 2007 में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बसपा ने जबरदस्त जीत दर्ज करके मुलायम को सत्ता से बेदखल कर दिया था।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 6, 2012, 23:47

comments powered by Disqus