Last Updated: Thursday, September 26, 2013, 16:36

जम्मू: जम्मू एवं कश्मीर के जम्मू क्षेत्र में पुलिस थाने और सैन्य शिविर पर खतरनाक हथियारों से लैस आतंकवादियों ने दुस्साहसपूर्ण हमला किया जिसमें एक सैन्य अधिकारी सहित 12 लोगों की जानें गई हैं। आतंकवादियों ने एक ट्रक पर कब्जा कर लिया और सेना के शिविर तक जा पहुंचे। आतंकवादी सैन्य अधिकारियों के मेस में छिपे हुए हैं। न्यूयार्क में 29 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के प्रधानमंत्रियों क्रमश: मनमोहन सिंह और नवाज शरीफ की होने वाली मुलाकात से ऐन पहले गुरुवार को यह आतंकवादी हमला हुआ है। दोनों नेता संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करने के लिए अमेरिका पहुंच चुके हैं।
तीन हथियारबंद आतंकवादी गुरुवार सवेरे जम्मू क्षेत्र के कठुआ जिले में हीरा नगर थाने में घुस गए। आतंकवादियों ने चार पुलिसकर्मियों की तत्काल हत्या कर दी। आतंकवादियों ने एक दुकानदार की भी हत्या कर दी और थाने से एक ट्रक लेकर चलते बने।
आतंकवादी हमले का ब्योरा देते हुए अधिकारी ने बताया कि आतंकवादी ने ट्रक चालक की हत्या कर दी और उसके सहायक को ट्रक चलाने पर मजबूर किया। आतंकवादियों ने चुराए गए ट्रक से पठानकोट-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर 18 किलोमीटर की यात्रा की और उसके बाद सांबा ब्रिगेड के सैनिक अधिकारी मेस में घुस गए। सेना अधिकारी मेस सांबा जिले में ब्रिगेड मुख्यालय से 1.5 किलोमीटर दूर स्थित है।
अधिकारी ने बताया कि सेना अधिकारी के मेस में घुसते ही आतंकवादियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी जिसमें एक लेफ्टिनेंट कर्नल सहित चार सैनिक शहीद हो गए। आतंकवादियों की यहां सेना के जवानों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई और दोनों तरफ से अभी भी फायरिंग जारी है। अधिकारी ने बताया कि हीरा नगर थाने में हुए हमले में घायल दो पुलिसकर्मियों की भी मौत हो चुकी है।
जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने श्रीनगर में संवाददाताओं को बताया कि हमला करने वाले आतंकवादी 12 घंटा पूर्व भारत में घुसपैठ कर पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि इस हमले का एकमात्र मकसद न्यूयार्क में दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के बीच होने वाली वार्ता को टालना है।
सेना के सूत्रों ने कहा कि वे हेलीकाप्टरों की मदद ले रहे हैं जिसकी मदद से सेना के कमांडो को मुठभेड़ स्थल पर उतारा जा रहा है। सांबा ब्रिगेड सेना की 9वीं कोर से संबंधित है जिसका मुख्यालय हिमाचल प्रदेश में है। यह सेना के पश्चिमी कमान के अधीन आता है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, September 26, 2013, 08:25