Last Updated: Saturday, January 14, 2012, 10:28
जयपुर : राजस्थान की बाड़मेर पुलिस ने कड़ाके की सर्दी में पुलिसकर्मियों को अलर्ट रखने के लिए चाय की चुस्की का सहारा लिया है। चाय की चुस्की का खर्च सरकारी कोष से नहीं दिया जाएगा बल्कि पुलिस अधिकारी सामूहिक रूप से इसे वहन करेंगे।
बाड़मेर पुलिस अधीक्षक सन्तोष चालके ने अपने जवानों को रात्रि गश्त के दौरान मुस्तैद रखने के लिये अपने स्तर पर उनको चाय मुहैया कराने की अभिनव शुरूआत की है। इस पहल के अच्छे परिणाम आये तो बाड़मेर जिले में इसे लागू किया जायेगा। चालके के मुताबिक कड़ाके की सर्दी में जवानों के रात्रि गश्त की ड्यूटी करना दुश्कर होता है। गश्त के दौरान कई बार मैने भी जवानों की इस परेशानी को नजदीक से देखा है।’
उन्होंने कहा कि हालांकि जवान पूरी मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी करते है लेकिन जवान को और अधिक स्फूर्त बनाये रखने के लिए रात्रि गश्त में उनको चाय उपलब्ध करवाई जाएगी। (एजेंसी)
First Published: Saturday, January 14, 2012, 15:58