जहरीली शराब कांड में 30 मरे, जांच होगी - Zee News हिंदी

जहरीली शराब कांड में 30 मरे, जांच होगी

भुवनेश्वर : एक और व्यक्ति के गुरुवार को दम तोड़ देने से ओड़िशा के कटक और खुर्दा जिलों में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या बढ़कर 30 हो गयी है जबकि अभी भी 65 व्यक्ति अस्पताल में हैं ।

 

अधिकारियों ने बताया कि कटक के एससीबी मेडिकल कालेज में एक व्यक्ति ने दम तोड दिया । इस अस्पताल में अभी भी 61 व्यक्तियों का इलाज चल रहा है जबकि चार अन्य भुवनेश्वर के केपिटल हास्पिटल में भर्ती हैं । जो लोग इस हादसे के शिकार हुए उन्होंने सोमवार की शाम को कटक के महिधारपादा इलाके से शराब खरीदी थी ।

 

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जिस जगह से शराब खरीदी गयी थी वहां से जब्त शराब के नमूने की जांच से पता लगा है कि उसमें मिथायल मिला था । पुलिस और आबकारी अधिकारियों ने कटक और भुवनेश्वर में दवा की कई दुकानों में छापे मारे हैं ।

 

घटना की न्यायिक जांच के आदेश पहले ही दिये जा चुके हैं । इस सिलसिले में आठ व्यक्ति गिरफ्तार किये गये हैं ।

First Published: Thursday, February 9, 2012, 15:29

comments powered by Disqus