जारवा आदिवासियों की सुरक्षा के इंतजाम - Zee News हिंदी

जारवा आदिवासियों की सुरक्षा के इंतजाम

 

नई दिल्ली : अंडमान निकोबार द्वीप समूह के जारवा आदिवासियों को अधिक सुरक्षा मुहैया कराने के लिए सरकार ने वाहनों की आवाजाही पर निगरानी के लिए नोडल अधिकारी की नियुक्ति और आदिवासी इलाकों में वीडियोग्राफी पर प्रतिबंध लगाने के लिए नया कानून बनाने सहित कई कदम उठाए हैं।

 

लोकसभा में एक सवाल के जवाब में गृह राज्य मंत्री मुल्लापल्ली रामचंद्रन ने कहा कि अंडमान की ट्रंक रोड की हर गतिविधि पर दैनिक आधार पर निगरानी के लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

 

ट्रंक रोड जारवा आदिवासियों के निवास क्षेत्र से होकर गुजरती है। उन्होंने बताया कि आदिवासी सुरक्षित क्षेत्र में वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी को प्रतिबंधित करने का प्रावधान अंडमान निकोबार द्वीप समूह (आदिवासी संरक्षण) नियम 1956 में किया गया है।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 13, 2012, 18:41

comments powered by Disqus