Last Updated: Monday, September 9, 2013, 14:23
श्रीनगर : जम्मू एवं कश्मीर के सोपियां शहर में लगातार तीसरे दिन सोमवार को भी कर्फ्यू जारी है। यहां सुरक्षा बलों की कार्रवाई में शनिवार को चार लोगों की मौत हो गई थी। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।
शहर की दुकानें, शिक्षण संस्थान और बैंक तीसरे दिन भी बंद हैं और निजी एवं सरकारी वाहन सड़कों से नदारद हैं। यहां पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए गश्ती कर रहे हैं।
सोपियां से सटे पुलवामा में भी तीसरे दिन व्यावसायिक केंद्र और परिवहन सेवा बंद हैं। सीआरपीएफ एवं पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, सोपियां जिले के गंगारन इलाके में शनिवार को सीआरपीएफ के शिविर पर हुए आतंकवादी हमले के दौरान चार लोगों की मौत हो गई थी।
पुलिस ने कहा कि मृतकों में दो आतंकवादी थे जिनके पास से हथियार बरामद किए गए और दो अन्य आम नागरिक थे। लेकिन मृतकों के परिवार और स्थानीय लोग चारों को आम नागरिक बता रहे हैं। विपक्षी पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) और अलगाववादी संगठनों का कहना है कि मारे गए सभी लोग निहत्थे थे। केंद्रीय नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला ने संवाददाताओं से कहा कि सोपियां की घटना के संबंध में जांच के कोई आदेश नहीं दिए जा रहे हैं। अब्दुल्ला ने कहा कि कितनी जांच बिठाएंगे? पहले किश्तवाड़ घटना की जांच पूरी होने दें। (एजेंसी)
First Published: Monday, September 9, 2013, 14:23