जेट एयरवेज पायलट ने की खुदकुशी - Zee News हिंदी

जेट एयरवेज पायलट ने की खुदकुशी

नई दिल्ली : दिल्ली में जेट एयरवेज के 27 वर्षीय एक पायलट ने अपने आवास में सीलिंग फैन से फंदा लटकाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने यह जानकारी शनिवार को दी। पुलिस ने बताया कि पश्चिमी दिल्ली के नजफगढ़ इलाके के प्रेम नगर स्थित अपने घर में शुक्रवार रात लगभग दो बजे पायलट नीरज लाम्बा का शव फंदे से झूलता पाया गया।

 

एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक घटना के समय परिवार का कोई सदस्य घर में मौजूद नहीं था। अधिकारी ने बताया, 'शुक्रवार रात लगभग दो बजे नीरज की मां घर लौटी। दरवाजे पर बार-बार दस्तक देने के बाद भी जब नीरज ने जवाब नहीं दिया तब उसकी मां ने पड़ोसियों की मदद ली और दरवाजे को तोड़ा गया। अंदर सीलिंग फैन से बंधी एक रस्सी से नीरज का शव झूलता मिला।'

 

परिवार के सदस्य नीरज को फंदे से उतार कर आयुष्मान अस्पताल ले गए। वहां मृत घोषित किए जाने के बाद वहीं से तड़के लगभग 4.20 बजे पुलिस को सूचना दी गई। नीरज दो भाइयों में सबसे बड़ा था। वह एक साल से जेट एयरवेज में पायलट के तौर पर कार्य कर रहा था। उसके परिवार में माता-पिता और छोटा भाई है। उसके कमरे से सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, April 29, 2012, 00:12

comments powered by Disqus