Last Updated: Tuesday, August 28, 2012, 19:33
बलिया: उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के बैरिया क्षेत्र में एक शिक्षक ने कक्षा दो की एक छात्रा की बलात्कार के बाद हत्या कर दी।
बीबीटोला गांव में स्थित किड्स कान्वेन्ट स्कूल की कक्षा दो की सात वर्षीय छात्रा को कल स्कूल बंद होने के बाद शिक्षक शशांक मिश्र ने बलात्कार के इरादे से मक्के के खेत में ले जाकर जबरदस्ती की।
उन्होंने बताया कि सम्भवत: विरोध करने पर मिश्र ने छात्रा की दम घोंटकर हत्या कर दी और फिर गांव में एक नाले के किनारे फेंक दिया।
सूत्रों ने बताया कि लड़की के शाम तक घर नहीं लौटने पर उसके परिजन ने तलाश शुरू की। इस दौरान मक्के के खेत में लड़की के कपड़े और बस्ता पड़ा देख ग्रामीणों को शक हुआ और उन्होंने मिश्र की पिटाई की तो उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया।
उन्होंने बताया कि इस घटना के विरोध में ग्रामीणों ने शव को रखकर धरना-प्रदर्शन शुरू किया जो आज तड़के वरिष्ठ अधिकारियों के कार्रवाई के आश्वासन पर खत्म हुआ। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 28, 2012, 19:33