ठाकरे ने ‘हिन्दुत्ववादी’ पीएम का किया समर्थन

ठाकरे ने ‘हिन्दुत्ववादी’ पीएम का किया समर्थन

ठाकरे ने ‘हिन्दुत्ववादी’ पीएम का किया समर्थनमुंबई : शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे का ताजा बयान राजग के घटक दल जनता दल (यूनाइटेड) को असहज कर सकता है। ठाकरे ने शुक्रवार को अपने बयान में अगले आम चुनावों में हिंदू विचारधारा वाले प्रधानमंत्री का समर्थन किया।

ठाकरे ने पार्टी मुख्यपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में लिखा कि किसी पक्के हिन्दुत्ववादी व्यक्ति को देश का प्रधानमंत्री बनना चाहिए। इस सप्ताह की शुरूआत में जदयू नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2014 के आम चुनावों में भाजपा नीत राजग की ओर से प्रधानमंत्री पद के लिए ‘धर्मनिरपेक्ष’ उम्मीदवार का समर्थन किया था। उनके इस बयान को गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमले के तौर पर देखा जा रहा है और इस पर भाजपा और आरएसएस ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी।

नीतीश पर हमला बोलते हुए शिवसेना प्रमुख ने कहा कि ये ‘धर्मनिरपेक्ष लोग’ हिन्दू विचारधारा वाले व्यक्ति को प्रधानमंत्री बनते हुए नहीं देखना चाहते। उन्होंने कहा कि ‘धर्मनिरपेक्ष’ शब्द ‘अपशब्द’ बन गया है। राजग के घटक दल शिवसेना ने राष्ट्रपति पद के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा करने में देर करने पर भाजपा नीत विपक्षी गठबंधन की आलोचना की।

ठाकरे ने कहा कि चूंकि उनका अपना कोई प्रत्याशी नहीं है, उन्होंने राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए पीए संगमा को किराये पर लिया। खास बात यह है कि कांग्रेस ने भी पूर्व लोकसभा अध्यक्ष संगमा को ‘किराये के’ प्रत्याशी बताया था।
ठाकरे ने संप्रग प्रत्याशी प्रणव मुखर्जी को अपनी पार्टी का समर्थन दोहराया और कहा कि देश के हित में यह फैसला किया गया है। उन्होंाने कहा कि हालांकि, शिवसेना और जदयू ने संगमा का समर्थन नहीं किया इसका मतलब यह नहीं कि राजग बंट गया है। अगर कांग्रेस ऐसा सोच रही है तो वे गलत हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, June 22, 2012, 19:27

comments powered by Disqus