Last Updated: Tuesday, November 20, 2012, 20:17

मुंबई: सचिन तेंदुलकर और उनकी पत्नी अंजलि ने सोमवार रात शिवसेना के दिवंगत प्रमुख बाल ठाकरे के परिवार के सदस्यों से उनके निवास मातोश्री में मुलाकात की। उन्होंने इस दौरान ठाकरे के निधन पर शोक जताया।
तेंदुलकर और अंजलि ने ठाकरे परिवार के साथ कुछ समय बिताया और शनिवार को इस दिग्गज नेता के निधन पर शोक और दुख जताया।
शनिवार को जब यहां ठाकरे का निधन हुआ तो तेंदुलकर इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में पहले क्रिकेट टेस्ट में खेल रहे थे। इससे पहले तेंदुलकर ने फेसबुक पर ठाकरे, अमिताभ बच्चन और लता मंगेशकर के साथ अपनी फोटो डाली थी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 20, 2012, 20:17