डी.वी. सदानंद गौड़ा कर्नाटक के नए सीएम - Zee News हिंदी

डी.वी. सदानंद गौड़ा कर्नाटक के नए सीएम





देवड़ागुंडा वेंकप्पा सदानंद गौड़ा कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री होंगे. विधायकों की वोटिंग के बाद यह फैसला हुआ. सदानंद गौड़ा उडूपी-चिकमंगलूरचिकमंगलूर से बीजेपी के सांसद हैं. बंगलोर के कैप्टन होटल में विधायकों की बैठक में सदानंद गौड़ा को विधायक दल का नेता चुना गया और उनका मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया. भारतीय जनता पार्टी के सांसद डी. वी. सदानंद गौड़ा कर्नाटक में बी. एस. येदियुरप्पा के उत्तराधिकारी होंगे.

बेंगलुरू में बुधवार को हुई भाजपा विधायक दल की बैठक में गौड़ा को विधायक दल का नेता चुना गया. वोटिंग में गौड़ा ने मुख्यमंत्री के रुप में अपने प्रतिद्ंदी दावेदार जगदीश शेट्टार को हरा दिया. 65 विधायकों ने गौड़ा के पक्ष में वोट दिया जबकि 51 विधायकों ने जगदीश शेट्टर के पक्ष में वोटिंग की.


मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बावजूद बीएस येद्दयुरप्पा के साथ पार्टी के अधिकांश विधायकों के होने से पार्टी को उनकी पसंद का मुख्यमंत्री बनाना मजबूरी थी. येद्दयुरप्पा अपनी तरफ से सदानंद गौड़ा का नाम आगे बढ़ा भी चुके हैं. पार्टी ऐसी स्थिति में दूसरे खेमे को भी संतुष्ट करना चाहती थी. इसके लिए वह जगदीश शेट्टार को उप मुख्यमंत्री बनाना चाहती थी लेकन येद्युरप्पा इसके तैयार नहीं हुए और पार्टी ने विधायकों ने आखिरकार येदियुरप्पा के पसंद पर मुहर लगा दी.

First Published: Wednesday, August 3, 2011, 18:19

comments powered by Disqus