Last Updated: Friday, February 1, 2013, 09:01

गाजियाबाद : नोएडा के पूर्व पुलिस अधीक्षक महेश कुमार मिश्रा ने आरूषि और हेमराज हत्या मामले की सुनवाई कर रही सीबीआई की विशेष अदालत से कहा कि अपराध के दिन जब वह राजेश और नुपूर तलवार के घर पहुंचे तो उनका व्यवहार ‘संदेहास्पद’ था।
मिश्र ने विशेष न्यायाधीश एस. लाल के समक्ष कहा, ‘जब मैं 16 मई 2008 को तलवार के घर पहुंचा तो मुझे उनका व्यवहार संदेहास्पद लगा।’ मिश्रा ने कहा कि राजेश तलवार ने उनसे कहा था कि घटना के दिन (15 मई) को उन्होंने आरूषि के कमरे को रात में करीब साढ़े 11 बजे बाहर से बंद कर दिया था और अपने सोने के कमरे में चले गए थे। (एजेंसी)
First Published: Friday, February 1, 2013, 09:00