Last Updated: Friday, February 22, 2013, 20:30
नई दिल्ली : देश की सबसे बड़ी तिहाड़ जेल पिछले साल दो खुदकुशी सहित 18 कैदियों की मौत का गवाह बन चुकी है। तिहाड़ जेल की निदेशक विमला मेहरा ने कहा कि पिछले साल जेल के अंदर 16 कैदियों की मौत हो गई और दो ने खुदकुशी की।
मेहरा ने कहा कैदियों को चौबीसों घंटे चिकित्सा की सुविधा मुहैया कराई गई है। इसके लिए केंद्रीय जेल नंबर 3 में 150 बिस्तरों वाला अस्पताल है। दवाखाना दूसरे जेल से संबद्ध है। तिहाड़ के नौ जेलों के अंदर 12,113 कैदी हैं। इसमें से 540 महिला कैदी हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, February 22, 2013, 20:30